मेरे मोला मुझे दो सहारा
1 मेरे मोला मुझे दो सहारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
लाज अब रख लो मेरी ख़ुदारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
2 तुम ही मुश्किल कुशाए जहां हो
तुम ही मौलाए हर दो जहां हो
मैंने भी है तुम्ही को पुकारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
3 गरदिशो में मोक़ददर है मेरा
क्या करें चार सू हैं अंधेरा
तुम जो चाहो तो चमके सितारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
4 रंज में कब से मैं मुबतिला हूं
कब से मौला असीरे बला हूं
क्या तड़पना है मेरा गवारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
5 अपना मौला समझता हूं तुमको
अपना आक़ा समझता हूं तुमको
जब पुकारा तुम्हीं को पुकारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
6 मुस्तफा के लिए अब बचाओ
फातिमा के लिए जां छुड़ाओ
अब तो मुतलक़ नहीं ग़म का यारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
7 तुमको मौला हसन की दोहाई
सरवरे बे कफ़न की दोहाई
सुन लो फरयाद मेरी ख़ुदारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
8 बहरे अब्बास बाज़ू को थामो
बेड़ियां बहरे सज्जाद कांटो
या अली मैं हूं बन्दा तुम्हारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
9 वास्ता अकबरे नोजावां का
वास्ता छः महीने की जां का
कर दो रहमत का एक तुम इशारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
10 जुज़ तुम्हारे मैं किस दर पे जाऊँ
अपना दूखड़ा किसे मैं सुनाऊँ
मेरा कोई नहीं हैं सहारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
11 दुश्मनों को मेरा हक़ दिखा दो
होश का इनको शरबत पिलादो
कर दो इनको भी अब एक इशारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
12 मेरे मोला मदद करने आओ
मेरे आक़ा मदद करने आओ
मुश्किलें हल हों जल्दी ख़ुदारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
13 मेरे आक़ा तरस मुझ पर खाओ
जल्दी रौज़े पे अपने बुलाओ
देख लूं मैं भी रोज़ा तुम्हारा
मैंने थामा है दामन तुम्हारा
ALL RIGHTS ARE RESERVED BY SADAT TV NETWORK
Comments
Post a Comment